Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आज साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया का होगा आमना-सामना, देखें

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।

कल कौन जीता

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 237 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई।

आज का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया आज मंगलवार 25 फरवरी को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।