क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है। जिसका अब 09 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
कल का मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी के रविवार को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मैच यानि फाइनल कल 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। वनडे विश्वकप हो या चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अब तक न्यूजीलैंड से नहीं हारा है।