Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आज पहले सेमीफाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी चरण को जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी हैं। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इस साल की अंतिम 4 टीमें हैं।

आज का मुकाबला

आज पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को दुबई में फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से पहले सेमीफाइनल मैच में उतरेंगे। इससे पहले 2 बार ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इन दो टीमों का आमना सामना हो चुका है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी। मैच के लिए टॉस 2 बजे होगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी।