April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कैंची धाम के द्वार खुलते ही उमड़ी भीड़, एक हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए, सभी मंदिरों के द्वार भी बंद कर दिए गए थे । बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है जिसके चलते मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

मंदिर खुलते ही उमड़ी भीड़

अब श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर नीब करौरी बाबा के दर्शन कर सकेंगे। मंगलवार को मंदिर खुलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। देर शाम तक करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।

स्थापना दिवस पर श्रद्धालु नहीं मिल सके थे बाबा से

मंदिर समिति प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गेट खोल दिए गए। कोरोना संक्रमण के चलते 15 जून मंदिर को स्थापना दिवस पर भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन नहीं कर सके थे। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर के द्वार बंद किए गए थे। अब मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे ।