Site icon Khabribox

पंजाब में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख, अब इस दिन होंगे चुनाव

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की नयी तारीख आ गयी है । पहले विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने वाले थे । पर अब मतदान की तारीख को बदल कर 20 फरवरी कर दिया गया है ।

मीटिंग में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की मांग पर सहमति जताई

मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बैठक की थी । मीटिंग में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की मांग पर सहमति जताई और चुनाव तारीख को 6 दिन आगे बढ़ा दिया गया ।

इन कारणों से बदली तारीख

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 13 जनवरी को निर्वाचन आयोग से मतदान की तारीख छह दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की थी । पत्र में लिखा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग पहले ही वाराणसी जा सकता है ।  ऐसे में अगर राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे । क्योंकि पंजाब में अनुसूचित जाति के 20 लाख लोग रहते हैं ।
इस अपील का आधार ये दिया गया कि राज्य में रविदासिया और रामदासी सिखों सहित अनुसूचित जाति की आबादी 32 फीसद से अधिक है, इनका अधिकतर हिस्सा गुरु रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा रखता है, ऐसे में ये श्रद्धालु हर साल गुरु रविदास जयंती पर श्री गुरु महाराज की वाराणसी स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाते हैं ।  लोग श्रीगुरू रविदास से जुड़े अन्य पवित्र स्थलों और तीर्थों की यात्रा भी करते हैं ।  लिहाजा जयंती से दो दिन पहले 14 फरवरी को मतदान का दिन होने से काफी फर्क पड़ेगा क्योंकि लोगबाग काशी यात्रा पर जा चुके होंगे । जिसके चलते चुनाव आयोग ने  पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख को बदल दिया है ।  अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा ।

Exit mobile version