Site icon Khabribox

दिल्ली: लाॅकर खोल तीस हजार रुपए ले भागा‌‌ नौकर

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक नौकर तीस लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर फरार नौकर की तलाश कर रही है। वारदात के बाद नौकर का फोन भी स्वीच ऑफ है।

15 दिन पहले रखा था काम पर

जानकारी के मुताबिक राकेश गुप्ता परिवार के साथ तरुण एंक्लेव पीतमपुरा इलाके में रहते हैं। उनको अपना कारोबार है। राकेश ने पुलिस को बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले उन्होंने सुनील सिंह नाम के व्यक्ति को अपने घर में कूक का काम करने के लिए रखा था। सुनील हुंटरगंज झारखंड का रहने वाला है। शाम चार बजे वह छत पर टहलने गया था। जबकि पत्नी कमरे में सो रही थी। उसी बीच सुनील ने पार्किंग में बने लॉकर को चाबी से खोलकर उसमें रखे तीस लाख रुपये निकाल लिये। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। करीब चालीस मिनट बाद जब वह वापस छत से नीचे आया। उसने लॉकर को खुला देखा। सुनील भी घर में नहीं था। जिसको काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिला तो उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन भी स्वीच ऑफ था। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर उसके रूट का पता करने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version