Site icon Khabribox

पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत ने थाना सल्ट पुलिस के साथ अभियान चलाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही, कोविड नियमों के पालन करने की अपील की

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी टला नहीं है, ऐसे में लोगों में महामारी का भय बना हुआ है। जिससे लोग घरो में रहने को मजबूर है वहीं कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर अपने एवं दूसरे लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है। ऐसे लोगो के विरूद्ध पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की सख़्त कार्यवाही-

पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद द्वारा थाना सल्ट क्षेत्रान्तर्गत सल्ट पुलिस के साथ अभियान चलाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालें कुल 26 लोगों का चालान कर 3000.00 रु0 संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।

कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य-

वही क्षेत्र की जनता से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की। कोरोना काल का दौर जारी है जिसमें कोविड नियमों का पालन अनिवार्य है।

Exit mobile version