March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सोशल मीडिया पर कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी न दे, सरकार ने की अपील

आज पूरा देश कोरोना माहमारी की मार झेल रहा है कोविड 19 से माता-पिता के संक्रमित होने या उनके अस्पताल में भर्ती होने से बच्चों के सामने गंभीर संकट पैदा हो रहा है। इस महामारी की वजह से कई बच्चे तो अनाथ भी हो गए हैं । जिसके चलते सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों और  संकटग्रस्‍त बच्‍चों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी आदान प्रदान न करें क्‍योंकि इससे उन बच्‍चों के जीवन को खतरा हो सकता है।

इस न० पर जानकारी देने को कहा है

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की जानकारी चाईल्‍ड लाइन
1 0 9 8 पर दी जानी चाहिए।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने गैर कानूनी गोद लेने के काम में लिप्‍त संस्‍थाओं पर कार्यवाही करने को कहा है

उच्‍चतम न्‍यायालय ने हाल ही में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्‍चों को गैर कानूनी ढंग से गोद लेने के मामलों पर चिंता व्‍यक्‍त की थी। न्‍यायालय ने राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस तरह के गैर कानूनी गोद लेने के काम में लिप्‍त संस्‍थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
अनाथ बच्‍चों को गोद लेने के लिए लोगों को आमंत्रित करना गैर कानूनी कृत्‍य है क्‍योंकि इसके लिए केंद्रीय दत्‍तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण को शामिल करना अनिवार्य है।