Site icon Khabribox

जन्माष्टमी पर करे बाल गोपाल की विशेष पूजा, अपनी राशि के अनुसार करें ये काम , कान्हा जी देंगे आर्शीवाद

आज जन्माष्टमी पर्व है । हिन्दू धर्म में यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है, जिसे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में हुआ था।

धर्म की स्थापना के लिए लिया जन्म

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु जी ने धर्म की स्थापना के लिए श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया । जन्माष्टमी के दिन व्रत धारण कर श्रीकृष्ण का स्मरण करना अत्यंत फलदाई होता है। जन्माष्टमी के व्रत को व्रतराज कहा गया है।  इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त उनकी आराधना में उपवास रखते हैं।   जिस घर में भी यह देवकी-व्रत किया जाता है वहां अकाल मृत्यु, गर्भपात, दुर्भाग्य और कलह नहीं होती है। जो भी एक बार भी इस व्रत को करता है वह संसार के सभी सुखों को भोगकर विष्णुलोक में निवास करता है। आज के दिन घरों में बाल गोपाल की पूजा होती है । इसके लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है –

* बाल गोपाल को साफ जल और गंगाजल से  स्नान करवाएं । स्नान के बाद टीका लगाना चाहिए ।

* लड्डू गोपाल के श्रृंगार में उनके कान की बाली, कलाई में कड़ा, हाथों में बांसुरी और मोरपंख जरूर होना चाहिए ।

* लड्डू गोपाल को मक्खन, मिश्री और तुलसी के पत्ते बहुत पसंद हैं । इसलिए इसे भोग में जरूर शामिल करें।

* आरती के बाद अपने हाथों से उन्हें भोग लगाएं, झूला झूलाएं और फिर झूले में लगे परदे को बंद करना ना भूले।

* घर में बाल गोपाल हैं तो मांस-मदिरा का सेवन, गलत व्यवहार और अधार्मिक कार्यों से बचना चाहिए।

* बाल गोपाल की पूजा और भोग लगाएं बिना खाना नहीं खाना चाहिए। उन्हें भोग लगाने के बाद भोजन प्रसाद बन जाएगा।

राशि अनुसार ऐसे करे लड्डू गोपाल को प्रसन्न

मेष- इस राशि के लोग भगवान को लाल वस्त्र पहनाएं और माखन-मिश्री का भोग लगाएं ।

वृषभ-  इस राशि के जातक भगवान को सफेद वस्‍त्र पहनाकर चांदी के आभूषणों से उनका श्रृंगार करें ।  और  माखन का भोग लगाए ।

मिथुन- इस राशि के लोग भगवान को लहरिया वाले वस्त्र पहनाएं और भोग की चीजों में दही को जरूर शामिल करें ।

कर्क- इस राशि के लोग भगवान को सफेद वस्त्र पहनाकर पूजा करें ।  उन्‍हें केसर और दूध का भोग लगाएं ।

सिंह-  इस राशि के लोग भगवान के लिए गुलाबी रंग के वस्त्र चुनें और माखन-मिश्री का भोग लगाएं ।

कन्या-  इस राशि के लोगों को भगवान को हरे रंग के वस्‍त्र पहनाकर पूजा करने से लाभ मिलेगा। साथ ही माखन-मिश्री के अलावा घी का भोग लगाएं ।

तुला-  इस राशि के लोग केसरिया या गुलाबी रंग के वस्त्र बाल गोपाल को पहनाएं । साथ में मावे की बर्फी का भोग लगाएं ।

वृश्चिक- इस राशि के लोग भगवान को लाल वस्त्र पहनाकर माखन अर्पित करें ।

धनु-  इस राशि के लोग कान्हा जी को  पीले रंग के वस्त्र पहनाये पीली मिठाई का भोग लगाएं ।

मकर-  इस राशि के लोगों के लिए भगवान को नारंगी रंग के वस्त्र पहनाना शुभ होगा । साथ में मिश्री का भोग लगाएं ।

कुंभ-  इस राशि के लोग भगवान को नीले रंग के वस्त्र पहनाएं ।  वहीं भोग में बालूशाही को शामिल करें  ।

मीन- इस राशि के लोग भगवान को पीताम्बरी पहनाकर केसर और मावे की बर्फी का भोग लागएं  ।

Exit mobile version