Site icon Khabribox

जल्द करें यह काम, नहीं तो बंद हो जाएगा 1 नवंबर से आपका WhatsApp


हम सभी के फोन में व्हाट्सएप्प इंस्टाल रहता है। बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसी बीच व्हाट्सएप्प से जुड़ी खबर सामने आई है। 

इनमें बंद हो सकता है whatsApp का सपोर्ट-

खबर यह सामने आ रही है कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। इसकी वजह है पुराने एंड्रॉयड और आईओएस। व्हाट्सएप्प इनपर सपोर्ट नहीं करेगा। अब व्हाट्सएप एंड्रॉयड 4.1 और उससे ऊपर के वर्जन या फिर आईओएस 10 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा। यदि आपका स्मार्टफोन साल 2013 या उससे भी पुराना हो तो हो सकता है कि आपके फोन में 1 नवंबर के बाद से व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर दे।

Exit mobile version