Site icon Khabribox

दोहा डायमंड लीग 2024: 2 सेंटीमीटर से पहला स्थान चुकें नीरज चोपड़ा, इतना रहा सर्वश्रेष्ठ प्रयास

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। दोहा डायमंड लीग में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन वह 88.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोहा डायमंड लीग 2024 में 88.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने अपने पहले प्रयास में फाउल के साथ शुरूआत की। जबकि, इसके बाद उन्होंने 84.93 मीटर, 86.24 मीटर, 86.18 मीटर, 82.28 मीटर और 88.36 मीटर का थ्रो किया। उन्होंने अपने आखिरी और छठे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

केवल 2 सेंटीमीटर रहे पीछे

नीरज पहले स्थान पर रहे चेक गणराज्य के जैकब वडलेज के 88.38 मीटर से केवल 2 सेंटीमीटर पीछे रह गए। वह महज दो सेंटीमीटर की दूरी से पहला स्थान हासिल करने से चूक गए। तीसरे पायदान पर 86.62 की थ्रो के साथ एंडरसन पीटर्स रहे।

Exit mobile version