देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। रूस के कजान में बड़ा हमला हुआ है। जिसने 9/11 हमले की याद दिला दी।बिल्कुल उसी तरह जैसे कि अमेरिका में “9/11” जैसी घटना हुई थी।
हमले से बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है। रूस के कजान शहर में आज शनिवार सुबह यह हमला हुआ। जब यूक्रेन ने कजान पर 8 ड्रोन दाग दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने कजान पर 8 ड्रोन अटैक किए। इनमें से 6 अटैक रिहायशी इमारतों पर हुए। इस हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा का हवाला देते हुए कजान शहर में अगले दो दिनो के लिए सभी बड़े कार्यक्रम रद्द किए गए हैं।
बड़े कार्यक्रम किए रद्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के ड्रोन हमले से टटारस्तान प्रांत की राजधानी में 3 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले के बाद वहां से भी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस हमले में किसी व्यक्ति के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।