उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी नुकसान की खबरें सामने आई है। जिससे लोग भी खतरे जीवन यापन कर रहे हैं। जून का महीना है और मानसून ने भी अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में नदियों के किनारे रह रहे परिवारों के लिए खतरा और अधिक बढ़ गया है।
उत्तराखंड में तकरीबन 500 से ज्यादा है मलिन बस्तियाँ-
उत्तराखंड में बारिश का दौर है जो अपने साथ मुसिबते भी लेकर आ रहा है। उत्तराखंड में तकरीबन 500 से ज्यादा मलिन बस्तियां हैं, जिनमे से ज्यादातर बस्तियां नदियों के किनारे बसी हैं। जिससे भारी बारिश के चलते इन लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है।
घरों में घुस रहा है नदियों का पानी-
भारी बारिश से नदी किनारे रह रहे परिवारों के लिए खतरा बढ़ रहा है, जिससे भारी बारिश से नदियों और बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोग परेशानियों और खतरे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हर जगह यही हालात बने हुए हैं।