March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: रोडवेज चालकों की कमी के चलते बसों के पहिए हो रहे जाम

राज्य में जहाँ रोडवेज परिवहन की स्थिति पहले से ही खराब है, वहीँ अब बस चालकों की कमी के कारण परिवहन विभाग की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। अल्मोड़ा से रोडवेज बसो में यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों की कमी से जुझ रहा डिपो बसों का नियमित संचालन नही कर पा रहा है।

यात्राओं को झेलनी पड़ रही हैं दिक्कत

रोडवेज परिवहन की रोजाना चलने वाली 20 सेवाओं में से हर रोज दो-तीन सेवाएं बाधित हो रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी जिले से अल्मोड़ा-टनकपुर, बागेश्वर-बरेली, धरमघर-दिल्ली समेत बागेश्वर-देहरादून मार्ग में चलने वाली बसों के पहिए थमे रहे। जिससे इन मार्गों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। हालांकि रोजाना की 20 सेवाओं में से 16 मार्गों में बसों का संचालन किया गया, जिससे यात्रियों को कुछ हद तक आराम मिला। जबकि अन्य रुट के यात्री मजबूरन अधिक किराया देकर दूसरे वाहनों से सफर करने को बाध्य हुए।