Site icon Khabribox

अधिक मानदेय की मांग के चलते ग्राम प्रहरियों ने तहसीलदार लमगड़ा को सौंपा ज्ञापन

ग्राम प्रहरियों ने लमगड़ा तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम प्रहरियों ने अधिक मानदेय की मांग रखी है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में ग्राम प्रहरियों को 2004 में नियुक्त किया गया था। इतने साल बीत जाने के बाद भी बहुत कम मानदेय दिया जाता है। उन्होंने होमगार्ड और पीआरडी की तर्ज पर 18 हजार रुपये प्रति माह की मांग उठाई है।

अधिक मानदेय के‌ अलावा यह हैं मांगें

अधिक मानदेय के‌ साथ ही ग्राम प्रहरियों द्वारा वर्दी देने, श्रम कानून के अंतर्गत मिलने वाले सभी अधिकार देने, परिचय पत्र आदि की मांग भी रखी गई है।

Exit mobile version