उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार देवरानी द्वारा दौराने चैकिंग वाहन संख्या-UK01B-1741 मोटर साइकिल को जिसे चालक जीवन सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी ग्राम दुधौली द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा खतरनाक तरीके से तेजी से चला रहा था ।
नशे में लिप्त पाया गया
खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे चालक को रोककर चैक किया गया तो चालक वाहन बिना हैल्मेट, बिना कागजाद व शराब के नशें में चलाते हुआ पाया गया।
वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी
चालक द्वारा नशें में खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर अपना एवं अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने पर चालक को गिरफ्तार कर एवं वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी। चालक उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कर, जमानत पर छोड़ा गया।