ताजिकिस्‍तान में सुबह- सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस, 6 दशमलव 8 रही तीव्रता

ताजिकिस्‍तान में आज 6 दशमलव 8 तीव्रता का भूकंप आया। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर सात मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मुरघोब के पश्चिम में 67 किलोमीटर दूरी पर 20 किलोमीटर से अधिक की गहराई में था। फिलहाल अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नही है।

विनाशकारी भूकंप ने ली 45 हजार से अधिक लोगों की जान

अभी कुछ हीं  दिनों पहले तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप ने 45 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली । वहां अब भी भूकंप के कई झटके महसूस किये जा रहे हैं। 21 फरवरी को भी वहां ताजा भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और 210 लोग घायल हो गये ।

उत्तराखंड में भी बुधवार को भूकंप के झटके किए गए महसूस

बुधवार दोपहर डेढ़ बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई । भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किमी अंदर था। वहीं बीते दिन दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । वहां  भूकंप बुधवार दोपहर को महसूस किया गया। जिसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है ।

क्यों आते हैं भूकंप

पृथ्वी में जो 7 प्लेट्स वे घूमती रहती हैं ।  और अचानक  कभी-कभी ये आपस में टकराती हैं । बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और टूटने भी लगते हैं ।जिस कारण  पृथ्वी पर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं । भूकंप का केंद्र धरती में जितनी गहराई में होगा, तबाही की संभावना उतनी अधिक होगी ।