Site icon Khabribox

शिक्षामंत्री निशंक राष्ट्रीय पहल-निपुण भारत अभियान की आज वर्चुअली करेंगे शुरूआत

आज, शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,  समझ के साथ पढ़ने और गणना में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल – निपुण भारत अभियान की वर्चुअली शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान निपुण भारत के बारे में एक लघु वीडियो, प्रशंसा गीत और कार्यान्वयन दिशा-निर्देश भी जारी किए जायेंगे।

विभिन्‍न कार्यकलापों के तहत, स्कूली शिक्षा को बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास है

सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्कूली शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संस्थानों के प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निपुण भारत अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए किए जा रहे विभिन्‍न कार्यकलापों के तहत, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का महत्वपूर्ण प्रयास है।

यह है लक्ष्य

इस अभियान का उद्देश्य सभी बच्‍चों को बुनियादी साक्षरता और गणना में प्रवीणता हासिल करने में सक्षम बनाना है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वर्ष 2026-27 तक तीसरी कक्षा की पढाई पूरी करने तक सभी बच्चे लिखने, पढने और गणना में वांछित प्रवीणता हासिल कर सकें।

Exit mobile version