नैनीताल जिले में लघु सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियंता (ईई) रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपये के रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिशासी अभियंता ठेकेदार को पैसे के भुगतान करने के बाद इनाम के तौर पर उससे घूस मांग रहा था। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अल्मोड़ा में भी चर्चाओं का माहौल
रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार हुए लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (ईई) का अल्मोड़ा में भी विवादों से नाता रहा है। नैनीताल तबादले से पहले अल्मोड़ा में तैनात ईई के खिलाफ शिकायतों की लंबी सूची रही है। अल्मोड़ा में तैनाती के बाद से ही लघु सिंचाई विभाग के ईई कृष्ण सिंह कन्याल पर ठेकेदारों से रिश्वत मांगने और उन्हें परेशान करने के आरोप लगते रहे। जिसकी अधिकारियों से भी शिकायत की। उनके कारनामे सार्वजनिक होने के बाद अल्मोड़ा में भी इसी संबंधों पर चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।
कहीं यह बात
वहीं इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के ईई जेडी सिंह ने कहा किसी एक मामले में ईई कृष्ण सिंह के खिलाफ जांच हुई थी। कुछ ठेकेदारों की शिकायतें लंबित थीं, इन्हें उनके स्थानांतरण के बाद निपटा दिया गया।