March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

योजनाओं पर मंहगाई का असर: अल्मोड़ा में हर घर नल योजना का काम ठप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देश भर में मंहगाई बढ़ने से जनता परेशान हैं। अब बढ़ती महंगाई का असर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पर भी दिखने लगा है।

हर घर नल योजना का ठप पड़ा काम-

दरअसल सरकार की ओर से हर घर जल हर घर नल योजना चलाई गई। इसके तहत हर घर में नल लगने हैं, लेकिन इन दिनों बढ़ती महंगाई के चलते योजना का काम ठप पड़ गया है। पाइपों के दाम बढ़ने से ठेकेदारों ने फिलहाल काम से हाथ खींच लिए हैं। जिस वजह से बीते चार माह से जिले में योजना के तहत एक भी नया पाइप नही लग सका है। जिस कारण योजना में फिलहाल ब्रेक से लग गया है। जिससे विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है। जिले में योजना के तहत अब तक 65 हजार से अधिक लोगों के घरों में नल लगाए जा चुके है। जबकि 1 लाख 28 हजार से अधिक घरों में नल लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।