Site icon Khabribox

एलन मस्क का भारत दौरा हुआ स्थगित, सामने आई यह वजह

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क जल्द भारत आने वाले है।

अभी भारत नहीं आ रहे एलन मस्क

जिसके बाद अब खबर सामने आई है कि एलन मस्क का भारत दौरा स्थगित हो गया है। दरअसल भारत में टेस्‍ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था, लेकिन यह योजना अभी स्थगित को चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क अभी भारत नहीं आ रहे हैं और 23 अप्रैल को टेस्‍ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे। कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि मस्‍क की यात्रा टेस्‍ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्‍फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है।

यह हो सकती है वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने ट्वीट किया था। जिसके बाद एलन मस्‍क के ट्वीट से भारत दौरा पोस्‍टपोन हो चुका है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 23 अप्रैल को वह अमेरिका में टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं।

Exit mobile version