Site icon Khabribox

नहीं रहे रंगमंच के प्रख्यात अभिनेता और निर्देशक आमिर रजा हुसैन

रंगमंच के प्रख्यात अभिनेता और निर्देशक आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है, वे 66 वर्ष के थे।दिवंगत अभिनेता के बेटे गुलाम अली अब्बास ने बताया, “वह दो दिन अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हृदय संबंधी सर्जरी की गई थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई। उनका शनिवार को निधन हो गया।”उन्‍हें कारगिल युद्ध पर आधारित नाटक ‘द फिफ्टी डे वॉर‘ और ‘द लीजेंड ऑफ राम‘ के लिए जाना जाता है।

91 से ज्यादा नाटकों का मंचन किया

उन्‍होंने 91 से ज्यादा नाटकों का मंचन किया और एक हजार एक सौ से अधिक नाटकों में काम किया। रंगमंच में योगदान के लिए सरकार ने आमिर रजा हुसैन को पद्मश्री से सम्मानित किया था। दें कि आमिर अपने पीछे में अपनी पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। यह समय उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है। हुसैन की आखिरी फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘खुबसूरत’ थी।  इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाज नजर आए थे।
सोलह जून को रिलीज होने वाली फिल्म में भी भूमिका निभाई

आमिर रजा हुसैन ने सुप्रसिद्ध फिल्‍म बाहुबली और आर.आर.आर. में भी अभिनय किया। उन्‍होंने 16 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म आदि पुरुषमें भी भूमिका निभाई है।

Exit mobile version