Site icon Khabribox

10वीं परीक्षा पास युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, जाने कैसे करें आवेदन

स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए युवक युवतियों को प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण-

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का अवसर खुल गया है। सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान में व्याप्त कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए उनके सफल संचालन के लिए जनरल डयूटी असिस्टैन्ट एवं होम हैल्थ आईड में 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण कुशल कार्मिकों की कमी को स्थानीय स्तर पर पूरा करने के उद्देश्य से जनपद के इच्छुक व पात्र शिक्षित 18 से 44 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवक/युवतियों को 21 दिन (900 घन्टों) का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इच्छुक पात्र युवक/युवतियां कर सकते हैं आवेदन-

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त 03 माह का जनपद के पीएचसी/सीएचसी में प्रदान किया जायेगा। टैक्नोपैक भारत सरकार द्वारा नामित प्रशिक्षण प्रदाता होंगे। इच्छुक व पात्र युवक/युवतियाॅ https://tinyurl.com/pmkvyalmora  में जाकर निर्धारित आवेदन पत्रों को पूर्ण रूप से भर कर जमा करें। इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असत्य सूचना अंकित करने पर आपका आवेदन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा।

Exit mobile version