Site icon Khabribox

जम्मू कश्मीर के डोडा में चौथे दिन भी जारी है मुठभेड़, दो जवान घायल, पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो रही है।

गोलीबारी में दो सैनिक घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। आज गुरुवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे हुई। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में दो सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं आतंकवादियों को बाहर निकालने के प्रयास अभी भी जारी हैं। 

सर्च ऑपरेशन में विशेष कमांडो भी शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले चार दिन से ऑपरेशन जारी है। सोमवार को यहां सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई थी। जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। तब से पूरे इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही विशेष कमांडो भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोडा-कठुआ में 24 आतंकियों के सुराग व सर्चिंग में 7 हजार जवान, 8 ड्रोन-हेलिकॉप्टर्स लगाए जाने की खबर सामने आई है।

Exit mobile version