Site icon Khabribox

उत्तरप्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर, डाॅक्टर ने दी यह जानकारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यूपी के बहराइच में हुई हिंसा में दो आरोपियों का एनकाउंटर किया गया है।

दो आरोपियों का किया एनकाउंटर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। नेपाल बॉर्डर से 50 किमी पहले नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास एनकाउंटर किया गया। दोनों जख्मी हुए हैं। यह तब हुआ जब STF और बहराइच पुलिस सरफराज और तालीम को साथ लेकर डबल बैरल बंदूक और तमंचा बरामद कराने ले गई थी। तभी उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन वो‌‌ लोग भागने की फिराक में थे। तभी जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम को गोली लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर ने बताया है कि पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत स्थिर है।

दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भड़की थी‌ हिंसा

दरअसल दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा निकल रहीं थीं। इस दौरान पूजा स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर बहराइच जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद काफी हिंसा भड़की थी‌।

Exit mobile version