Site icon Khabribox

Jio यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, मिलेगा यह खास रिचार्ज ऑफर, जाने कैसे

Jio अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर धमाका लेकर एक बार फिर आया है। jio खासकर दिवाली Jio Festivals के दौरान बड़ा ऑफर लाता है।

Jio ला रहा आफर-

Jio ऐसा ही एक नया ऑफर ला रहा है। jio की ओर से अपना नंबर जियो में पोर्ट करने वाले या नया जियो सिम/कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है, इस ऑफर को जियो की ओर से JioTogether नाम दिया गया है। यह एक रेफरल ऑफर है। अभी यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन इस ऑफर को फेस्ड मैनर के तौर पर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत रेफरर और रेफरी दोनों ही लोगों को 98 रुपये के अलावा 349 रुपये की कीमत वाले जियो रिचार्ज फ्री में मिलने वाला है। 

Exit mobile version