दीपावली पर्व पर बाजार भी काफी जगमगाया हुआ है। मंदिरों में भी खुब सजावट की जा रही है। वही नगर के थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर में दीवाली पर्व लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाएंगी।
बड़ी संख्या में आएंगे श्रद्धालु-
हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में धनतेरस और दीवाली पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरीय इलाकों से परिवार के साथ मंदिर आते है। सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहेगा। इस मंदिर से लोगों की काफी आस्था जुड़ी है। देश-विदेश से पर्यटक यहां दर्शन को पहुंचते है।