Site icon Khabribox

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

फिल्म जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। वह 74 साल की थी।

अभिनेत्री ललिता का निधन-

जानकारी के अनुसार ललिता बीते काफी दिनों से बीमार थीं। कुछ समय पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। बताया जा रहा है कि ललिता ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने आवास पर मंगलवार की देर शाम अंतिम सांस ली। अभिनेत्री ललिता ने अपने पूरे करियर में 550 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वह कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। 

Exit mobile version