Site icon Khabribox

मशहूर सिंगर केके का निधन, लाइव परफॉमेंस के दौरान आया हार्ट अटैक, पीएम मोदी ने जताया शोक

बाॅलीवुड जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। कई फिल्मी गानों को अपनी आवाज दे चुके मशहूर गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। केके ने मंगलवार रात कलकत्ता में एक स्टेज शो किया। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

लाइव परफॉमेंस के दौरान हुआ हादसा-

मिली जानकारी के अनुसार केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे।‌‌ वह कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर वो लाइव परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद वह गिर पड़े। गायक की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन का समय मंगलवार रात 10.30 बजे रात बताया जा रहा है। उनके निधन की खबर से पूरा सिनेमा जगत क्षुब्ध और स्तब्ध है।

बाॅलीवुड में गाए सुपरहिट गाने-

कृष्ण कुमार कुन्नथ एक मलयालम परिवार में पले बढ़े थे। संगीत की दुनिया में उन्हें पहचान और ब्रेक, दोनों ए आर रहमान ने दिया। इसके बाद उन्होंने Leslie Lewis के साथ अपना एल्बम रिलीज़ किया गया जिसके गाना यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है और हम रहें या ना रहें कल, याद आएंगे ये पल युवाओं के बीच बहुत ही ज़्यादा फेमस हुआ। इसके बाद कृष्ण कुमार कुन्नथ, फैन्स के फेवरिट सिंगर केके बन गए। केके को हिंदी गीतों की असली पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल से आंह निकलती रही’ के साथ। इस गाने ने केके को रातों रात स्टारडम दिया जो बढ़ी डीनो मोरिया – संजय सूरी स्टारर फिल्म प्यार में ‘कभी कभी के गानो वो पहली बार जब हम मिले’ के साथ।

पीएम ने दी श्रद्धांजलि-

उनके आकस्मिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version