आज 15 फरवरी 2025 है। आज ही के दिन टेडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात हुई थी। जब 15 फरवरी 1903 को मॉरिस मिख्टॉम ने दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे थे।
बाजार में उतारे थे दो टेडी बियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने हाथों से गोल मटोल मासूम से दिखने वाले भालू की शक्ल के दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे। उन्होंने इन्हें ‘टैडी’ नाम दिया। यह टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात थी। आज के समय में टेडी बियर हर किसी की पहली पसंद बन चुका है।
दुनिया की पहली पसंद बन चुके हैं टेडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेडी नाम रखने के पीछे रोचक बात छिपी हुई है। दरअसल अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को लोग प्यार से ‘‘टैडी’’ बुलाया करते थे। तब मिख्टॉम ने अपने खिलौने का नाम टैडी रखने के लिए खास तौर से राष्ट्रपति रूजवेल्ट से इसकी इजाजत ली थी। इसके लिए उन्होंने एक अर्जी उन्हें भेजी और राष्ट्रपति ने खुशी खुशी इसके लिए अपनी अनुमति दे दी।