Site icon Khabribox

सड़क दुर्घटना में हुई लड़ाकू विमान मिराज के पायलट की मौत

ग्वालियर में एक सड़क दुर्घटना में लड़ाकू विमान मिराज के पायलट का निधन हो गया। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी 27 वर्षीय अनुज यादव के रूप में हुई है।

आगे चल‌ रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

अनुज यादव वर्तमान में ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर तैनात थे। उप पुलिस अधीक्षक विजय भदौरिया ने बताया कि अनुज देर रात किसी काम के सिलसिले में शहर की ओर आ रहे थे। उनकी कार के आगे चल रहे आयशर लोडिंग-ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के अचानक रुक जाने से अनुज की कार लोडिंग ट्रक से जा टकराई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पायलट को कार से निकाला। पुलिस टीम पायलट अनुज को तत्काल अस्पताल लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। साथ‌ ही पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना वायुसेना केंद्र के अधिकारियों और अनुज यादव के परिजन को दी गई है।पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजन के सुपुर्द करने बुलंदशहर भेज दिया गया है।

Exit mobile version