केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि सरकार ने देशभर में अधिक आयुष महाविद्यालय खोलने के लिए वित्तीय सहायता नौ करोड़ से बढ़ाकर कर 70 करोड़ रुपये कर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में आयुष महाविद्यालय बहुत कम हैं। इसके अलावा भारतीय पारंपरिक औषधि प्रणाली को लोकप्रिय बनाने के लिए अधिक योग्य चिकित्सकों की भी आवश्यकता है। वे कल गुवाहाटी में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय और अस्पताल में पूर्वोत्तर में आयुष प्रणाली में विविधता, शिक्षा, उद्यमिता और रोजगार से संबंधित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
सबके लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं
श्री सोनोवाल ने कहा कि हाल के वर्षों में आयुष क्षेत्र में सबके लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं और विश्व भर में आयुष प्रणाली के प्रति विश्वास दृढ़ हुआ है।
आयुष मंत्री ने पंचकर्म तकनीशियन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोत्तरी होगी।