Site icon Khabribox

भारत जैसे देश के लिए जनसंख्‍या नीति सभी वर्गों पर लागू होती है- डॉ. मोहन भागवत

राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ-आरएसएस के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा है कि भारत जैसे देश के लिए जनसंख्‍या नीति सभी वर्गों पर लागू होती है। जनसंख्‍या नीति में सुधार की आवश्‍यकता पर बल देते हुए उन्‍होंने कहा कि जनसंख्‍या असंतुलन देश के विकास में समस्‍याएं पैदा कर सकता है। उन्‍होंने अवैध घुसपैठियों पर नजर रखने के लिए राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर-एनआरसी बनाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। डॉ0 मोहन भागवत आज सुबह नागपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ के वार्षिक विजयदशमी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि जनसंख्‍या वृद्धि में असंतुलन की चुनौती को पूरा करने के लिए 2015 में रांची में आयोजित आरएसएस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जनसंख्‍या नीति के मुद्दे पर एक प्रस्‍ताव पारित किया गया था।

सकारात्‍मक प्रयासों की भी सराहना की

श्री भागवत ने चीन और पाकिस्‍तान जैसे पड़ोसी देशों के भारत विरोधी रवैये पर भी सवाल उठाये। उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 को लागू होने से जम्‍मू कश्‍मीर में आए सकारात्‍मक प्रयासों की भी सराहना की।भारत की आजादी में स्‍वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्‍च बलिदान को याद करते हुए डॉ भागवत ने अपील की कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के बीच आने वाली पीढ़ी को इस गौरवशाली इतिहास को जानना चाहिए।

दो सौ स्‍वयं सेवकों ने भाग लिया

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष यह वार्षिक आयोजन नागपुर में स्‍मृति मंदिर परिसर में किया गया। ध्‍वजारोहण समारोह में दो सौ स्‍वयं सेवकों ने भाग लिया।

Exit mobile version