Site icon Khabribox

डल झील पर पहली बार लड़ाकू विमान दिखाएंगे हवाई करतब, शो की थीम होगी ‘गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स’

श्रीनगर की मशहूर डल झील आगामी 26 सितंबर को एक अलग ही नजारा पेश करने जा रही है। भारतीय वायु सेना पहली बार श्रीनगर की डल झील के ऊपर एयर शो आयोजित करने जा रही है, जिसमें मिग-21 और सुखोई-30 घाटी के युवकों को उड्डयन क्षेत्र और वायु सेना प्रति आकर्षित करने के लिए करतब दिखाएंगे। इस शो में 3,000 से अधिक स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र शामिल होंगे। एयर शो को ‘फ्रीडम फेस्टिवल’ नाम दिया गया है। इसमें डल झील के ऊपर आसमान में सूर्य किरण विमानों के साथ मिग-21 बाइसन और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों का फ्लाईपास्ट होगा।

फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन 25 को

पैरामोटर, पावर्ड हैंड-ग्लाइडर और गैलेक्सी स्काई डाइविंग टीम का प्रदर्शन भी इस शो का आकर्षण होगा। कश्मीर संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने कहा कि इस आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग 30 से 40 युवाओं को शॉर्टलिस्ट करेगा। चयनित युवाओं को नि:शुल्क पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

पहली बार होगा शो का आयोजन

इस शो में केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ-साथ पश्चिमी वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल बीआर कृष्णा सहित 4000 से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीनगर और आसपास के इलाकों के 3000 स्कूली बच्चे भी एयर शो में शामिल होंगे। इससे पूर्व वर्ष 2008 में भारतीय वायु सेना ने एक शो का आयोजन किया गया था, लेकिन इसके बाद घाटी में लगातार अशांत स्थिति के चलते ऐसा कोई शो आयोजित नहीं किया गया।

शो में 3,000 छात्र भी रहेंगे मौजूद

कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है। यह शो छात्रों में अपने सपनों को पंख देने का जुनून भी विकसित करेगा। कार्यक्रम स्थल पर 3,000 छात्रों के साथ 700 शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार डल झील के ऊपर होने वाला एयर शो जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा। इस दौरान छात्रों को भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों, बल में रोजगार के अवसरों, भर्ती नियमों और पात्रता मानदंडों समेत सभी सम्बंधित जानकारी से परिचित कराया जाएगा।

एयर शो ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का हिस्सा

कश्मीर के संभागीय आयुक्त पोल ने मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों के साथ एयर शो में छात्रों की भागीदारी के संबंध में एक बैठक की। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को एनसीसी कैडेटों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यह एयर शो ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस शो की थीम ‘गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स’ होगी।

Exit mobile version