Site icon Khabribox

12 वर्षों में पहली बार रामकुमार रामनाथन ने मनामा में जीता टेनिस टूर्नामेंट का सिंगल्स खिताब

भारत के रामकुमार रामनाथन ने कल बहरीन में मनामा चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का सिंगल्स खिताब जीता। 12 वर्षों में यह उनका पहला चैलेंजर स्तर का खिताब है।

छह बार चैलेंजर टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके हैं

उन्होंने फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोवस्की को 6-1, 6-4 से हराया। 27 वर्षीय रामकुमार इससे पहले छह बार चैलेंजर टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके हैं। इस जीत के बाद रामकुमार को 80 रैंकिंग अंक प्राप्त होंगे और वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 खिलाडियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

Exit mobile version