हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में दो अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।
टूर्नामेंट का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में 13 से 19 सितंबर तक आयोजन किया जाएगा। जिसमें एशियन टेनिस फेडरेशन अंडर 14 बॉयज एवं गर्ल्स टूर्नामेंट और चार से 10 अक्तूबर तक आईटीएफ सीनियर्स एमटी 200 टूर्नामेंट खेला जाएगा। उत्तराखंड में पहली बार यह स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इनमें भारत के साथ ही कजाकिस्तान, सिंगापुर और जापान के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं अक्तूबर में होने वाले आईटीएफ सीनियर्स एमटी 200 टूर्नामेंट में 30 से 75 वर्ष तक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।