Site icon Khabribox

जिनके पास नहीं है स्मार्टफोन, उनके लिए आरबीआई ने लॉन्च किया है खास UPI, जाने

आज के समय में स्मार्ट फोन का महत्व काफी बढ़ गया है। आजकल हर चीजे डिजिटल हो गई है। वही ऐसे में कुछ लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो उनके लिए जरूरी खबर है।

ले सकते हैं जानकारी-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुछ समय पहले गैर-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए विशेष यूपीआई (UPI 123PAY) लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन न होकर केवल फीचर फोन है। आरबीआई ने इस नई सेवा को UPI 123PAY नाम दिया है। आरबीआई की ओर से डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। ‘डिजीसाथी’ नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट – ‘डिजीसाथी डॉट कॉम’ और फोन नंबर – ‘14431’ और ‘1800 891 3333‘ के जरिए ली जा सकती है।

Exit mobile version