Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के मूल निवासी व दिल्ली से छः बार के विधायक मोहन बिष्ट से पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने की शिष्टाचार भेंट, दी जीत की बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मुस्तफाबाद सीट से जीते भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट से पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने शिष्टाचार भेंट की।

दी जीत की बधाई

साथ ही जीत की बधाई दी। बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्लिम बाहुल्य पर इस सीट पर जीत हासिल की है।इस सीट पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही ओवैसी की पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया था। ओवैसी ने यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा था।ताहिर हुसैन को 33 हजार 474 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे। मोहन सिंह बिष्ट ने आप के आदिल अहमद खान को 17 हजार 578 वोटों से हराया। वहीं कांग्रेस के अली मेहदी को11 हजार 763 वोट मिले। बीजेपी ने यहां से मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा जो पहले करावल नगर से विधायक थे। मोहन सिंह बिष्ट छः बार के विधायक हैं। बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक और मुस्तफाबाद से चुनाव जीतकर छठी बार विधानसभा पहुंचे मोहन सिंह बिष्ट का जन्म 2 जून 1957 को हुआ था। वह मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अजोली गांव के रहने वाले हैं। वह 1976 दिल्ली में हैं। यहां आते ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी तब से वह बीजेपी में ही है। मोहन सिंह बिष्ट पहली बार 1998 में विधायक बने थे,उसके बाद 2003,2008, 2013 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए थे,साल 2025 में बीजेपी ने उन्हें करावल नगर विधानसभा से मुस्तफाबाद शिफ्ट किया था जो मुस्लिम बाहुल्य सीट है, इसके बावजूद मोहन सिंह बिष्ट ने यहां से भी शानदार जीत दर्ज की।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता रंजीत गडाकोटी,हरीश शर्मा एवं राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version