अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से 9-ए साइड स्व. जवाहर सिंह कनवाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। आज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें रानीखेत ने एएफसी खत्याड़ी-बी की टीम को 1-0 के अंतर परास्त कर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। यह मैच हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित हुई। इस 9-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खेला गया प्रतियोगिता का मुकाबला-
जिसके बाद प्रतियोगिता का मुकाबला खेला गया। जिसमें रानीखेत की टीम ने एएफसी खत्याड़ी-बी की टीम को 1-0 के अंतर से हराया। विजेता टीम की ओर अखिलेश ने एक मात्र गोल दाग अपनी टीम को विजयी दिलाई। मैच में रेफरी की भूमिका मनोज कनवाल ने निभाई।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर यहां विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, प्रेम सिंह सांगा, फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, महेश नयाल, बीएस मनकोटी, राम सिंह जीना, हरीश सिंह, जैत सिंह, बहादुर सिंह कनवाल, राजेश बिष्ट, हर्ष कनवाल, सुंदर सिंह, अर्जुन बिष्ट, विनोद कनवाल, विनित बिष्ट, हीरा कनवाल, किरन पंत, राजेंद्र बिष्ट, नवीन बिष्ट, संजय कनवाल, मनीष कनवाल, चंदन कनवाल, पंकज टम्टा, गजेंद्र बिष्ट, गणेश शाही समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।