Site icon Khabribox

गणाई गंगोली: विपरीत दिशा से आ रही जीप और बाइक की हुई भिड़ंत, दो घायल

गणाई गंगोली में विपरीत दिशा से आ रही एक जीप और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया जबकि जीप चालक को भी मामूली चोट आई हैं।

अल्मोड़ा रेफर किया

मंगलवार की सुबह हुई जीप और बाइक की भिड़त में बाइक सवार राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गणाई गंगोली ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत देखते हुए उसे अल्मोड़ा रेफर कर दिया। जीप चालक दर्शन सिंह को मामूली चोट आई हैं। टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जीप के अगले हिस्से को खासा नुकसान हुआ है। इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Exit mobile version