Site icon Khabribox

बागेश्वर: पुलिस और आईटीबीपी ने गरुड़ में किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने गरुड़ में फ्लैग मार्च निकाला।

आम जनता से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की:

लोगों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने बैजनाथ, गरुड़ में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आमजनमानस को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।

धारा 144 का पालन करने के दिए निर्देश

आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का पालन करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने को कहा। अवैध शराब व मादक पदार्थों के वितरण संबंधी व अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी तत्काल स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।

सोशल डिस्टेंस का रखना होगा ध्यान:

ओमिक्रोन के बढ़ते मामले के चलते सभी से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं समय-समय पर हाथों को धोने की अपील की। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा।

फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस टीम:

03 बीजीएच 03 पी: बागेश्वर बैजनाथ फ्लैग मार्च करती पुलिस व आईटीबीपी के जवान।

Exit mobile version