Site icon Khabribox

अच्छी खबर: अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र हुई शुरू, कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई थी सेवा

अल्मोड़ा से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। अब पासपोर्ट बनाने के लिए प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र से भी सेवा ले सकते हैं।

प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू-

प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र में फिर से यह सुविधा शुरू हो गई है। जिसकी जानकारी डाकघर से पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगांई ने शुक्रवार को दी। । उन्होंने बताया कि पासपोर्ट संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं एक बार फिर शुरू कर दी गई हैं। इससे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र पिछले साल 9 जून से शुरू की गई है।

कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दी गई थी सेवा-

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप ने देश भर में अपना तांडव मचाया। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पासपोर्ट बनाने की सेवा बंद कर दी गई थी। वही प्रधान डाकघर में डाक के आदान प्रदान के अलावा बड़ी संख्या में बैंकिंग कार्य भी किया जाता है। इसके चलते यहां आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा ही रहती है।

कोविड गाइडलाइन का रखा जा रहा है ध्यान-

कोरोना काल में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा  रहा है और बिना मास्क पहने आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसी के साथ स्कैनिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।

Exit mobile version