Site icon Khabribox

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के जुड़ी अच्छी खबर, एक क्लिक में पढ़िए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

दो बार होगी बोर्ड परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल यानी 2025 से 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। इसमें पहली परीक्षा अप्रैल और दूसरी परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी और उनका तनाव भी दूर होगा। इसके साथ ही उनका साल भी खराब होने से बचेगा।

बोर्ड परीक्षा JEE की तर्ज पर कराने को लेकर बनी सहमति

इस संबंध में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार यानी कि JEE की तर्ज पर कराने को लेकर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि इस नियम को बेहतर तरीके से अमल में लाया जाए, इसलिए CBSE और अन्य बोर्डों के साथ सरकार इसको लेकर चर्चा कर रही है।

Exit mobile version