आज के समय में सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट नौकरी के लिए भी बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं। लेकिन दोनों नौकरियों में काफी फर्क होता है। जिसमें एक है पेंशन की सुविधा।
इस योजना का उठा सकते हैं लाभ
प्राइवेट नौकरी में कई सालों तक नौकरी करने के बाद भी पेंशन की सुविधा नहीं होती। लेकिन अब यह सुविधा मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया है कि सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें प्राइवेट नौकरी करने वाले भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए किसी भी बैंक से कर सकते हैं संपर्क
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना है नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस। ये सरकार की कंट्रीब्यूटरी स्कीम है, जिसके तहत आप अपनी रिटायमेंट प्लानिंग कर सकते हैं। एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत नौकरी करने वाले लोग जितना भी निवेश करते हैं, उसका 40 परसेंट हिस्सा पेंशन फंड में जाता है। जिसके बाद आपको रिटायरमेंट के दौरान एक अच्छी खासी रकम दी जाती है। आप जितना निवेश करेंगे, उसी हिसाब से आपको पेंशन भी मिलेगी।