Site icon Khabribox

Google ने प्ले स्टोर से रिमूव किए Naukri.com, Shaddi.com समेत 10 एप्स किए बहाल, जानें

आज कल हमें मोबाइल फोन में प्ले स्टोर में बहूत से एप्स मिलते हैं। जिसमें गेम्स से लेकर अन्य बहुत से एप्स शामिल हैं।

यह एप्स शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने 10 ऐप्स को अपने Android प्ले स्टोर से रिमूव किया। इसमें Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप शामिल हैं। जिसके बाद अब उसने शनिवार को हटाए गए सभी एप प्ले स्टोर पर बहाल कर दिए। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के दखल के बाद यह हुआ। वहीं इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गूगल से कहा है कि जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तब तक भारतीय कंपनियों के एप को प्ले स्टोर से नहीं हटाए जाएं।

सामने आई यह वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला सर्विस फीस पेमेंट ना देने का बताया। इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद गूगल ने 10 ऐप्स पर एक्शन लेते हुए प्ले स्टोर से रिमूव कर दिए थे।

Exit mobile version