Site icon Khabribox

भारत के स्टार चेस खिलाड़ी डी गुकेश को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, प्राइज मनी टैक्स को लेकर की यह बड़ी घोषणा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के स्टार चेस खिलाड़ी डी गुकेश का नाम आज हर किसी के जुबां पर है।

तमिलनाडु सरकार ने 5 करोड़ रुपये देने का किया है ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया। जिसमें उन्होंने कम उम्र में शतरंज का विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया। इस जीत के बाद गुकेश को पुरस्कार के रूप में 11.45 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा, तमिलनाडु सरकार ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का और इनाम दिया, जिससे कुल राशि 16.45 करोड़ रुपये हो गई। वहीं गुकेश की इनामी राशि पर भारतीय टैक्स नियमों के मुताबिक 42.5 प्रतिशत टैक्स बनता, जिससे उन्हें लगभग 6.23 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते। इसके बाद उनके पास केवल 10.22 करोड़ रुपये बचते। अब ऐसा नहीं होगा।

की यह घोषणा

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय ने गुकेश की इस उपलब्धि को सराहा है और उनके इनाम पर टैक्स छूट देने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह निर्णय जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा, जिससे गुकेश को पूरी इनामी राशि मिलेगी। वहीं गुकेश की चैंपियनशिप जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version