हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के 4 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द 329 असिस्टेंट प्रोफेसर मिलेंगे। जिसके लिए चिकित्सा शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो महीने से पहले नियुक्त हो सकते हैं चिकित्सक-
जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज दून व मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पद शामिल हैं। यदि सब ठीक रहा तो दो महीने से पहले ही कई चिकित्सक नियुक्त किए जाएंगे।