Site icon Khabribox

बेरोजगारों में पढ़े लिखे लोगों की संख्या में ग्रेजुएट सबसे ऊपर, पीएलएफएस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कोरोना महामारी ने जबसे देश में अपनी दस्तक दी है, तभी से बेरोजगारी में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। आज देश में पढ़े लिखे लोग अधिक बेरोजगार है, जिसमें ग्रेजुएट सबसे ऊपर हैं। जिसमें उत्तराखंड में 21.9 फीसदी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा-

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सबसे ज़्यादा ग्रेजुएट बेरोजगार है। ये सर्वे जुलाई 2019 से लेकर जून 2020 के बीच कराया गया है।

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट वाले भी है बेरोजगार-

आंकड़ों में सभी राज्यों की कुल बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी रही है। वहीं इसमें सबसे बड़ा हिस्सा ग्रेजुएट की बेरोजगारी का 17.2 फीसदी रहा है। इसके बाद 14.2 फीसदी डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों का हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट या उससे ज्यादा पढ़ाई करने वालों में 12.9 फीसदी बेरोजगार है।

Exit mobile version