Site icon Khabribox

हल्दूचौड़ (नैनीताल) : दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले से खींची चेन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी का कहर अभी भी बरकरार है। ऐसे में दूसरी ओर आए दिन चोरों के बेखौफ घूमने की खबरें सामने आ रही है। जिसमें चोर दिन दहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

दिनदहाड़े झपटी चेन-

नैनीताल में हल्दूचौड़ क्षेत्र के अंबिकापुरम सिंघल फार्म में शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध महिला के गले से चेन खींच ली। जिस पर वृद्ध महिला पार्वती देवी ने इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रुकमणी देवी को दी। जिसके बाद प्रधान की सूचना पर सीओ और कोतवाल मौके पर पंहुचे।

बदमाशों को नहीं पकड़ने पर आंदोलन की चेतावनी-

गनीमत रही कि वृद्धा महिला ने जो चेन पहनी थी वह सोने की नहीं थी। वही चोरी की बढ़ती और ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ गई है। वही क्षेत्रवासियों ने बदमाशों को नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

Exit mobile version