Site icon Khabribox

हल्द्वानी: दुकान के पास से 02 युवकों ने चुराई बाइक, चढ़े पुलिस के हत्थे, पंहुचे‌ जेल

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 22/04/2024 को वादी मो0 रेहान निवासी हाल उत्तर उजाला वनभूलपुरा द्वारा उसकी मोटर साइकिल बीनस टेलर की दुकान से अज्ञात द्वारा चोरी किये जाने के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाने पर एफआईआर नम्बर 178/2024 धारा 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त मामले में प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा शीघ्र अनावरण किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमे प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 युवकों को हीरानगर कालौनी तिराहे के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल मो0सा0 संख्या UP22AH3868 के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- आकाश पुत्र राम चन्द्र‌ निवासी ग्राम चकरपुर थाना बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 24 वर्ष
2- लालमणि सैनी पुत्र उत्तम सैनी निवासी चकरपुर थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर  उम्र 19 वर्ष से 

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर 
2- हे0कानि0 168 ना0पु0 कमल पाण्डेय चौकी हीरानगर

Exit mobile version